शराब घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ के मामले में ईडी ने होलोग्राम सप्लाई की जांच शुरू की।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची :झारखंड में मनरेगा अवैध खनन टेंडर कमीशन और जमीन घोटाले के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले की भी जांच शुरू कर दी है। झारखंड आबकारी विभाग को होलोग्राम की सप्लाई करने वाली कंपनी मेंसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी प्रिज्म प्राइवेट लिमिटेड पीएचएसएफ छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में आरोपी हैं वही जीस छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड सीएसएमसीएल के प्रबंध निदेशक एपी त्रिपाठी को झारखंड में नए उत्पाद नीति के लिए सलाहकार बनाया गया था उनके विरुद्ध ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में छत्तीसगढ़ ईडी ने 30 जुलाई को प्राथमिक दर्ज करवाई है। जांच में ईडी को पता चला कि छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव उत्पाद शुल्क अरुण पति त्रिपाठी की मिली भगत से ही आबकारी आयुक्त निरंजन दास और आईएएस अनिल
टूटजा ने।निविदा शर्तों को संशोधित कर अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में होलोग्राम के लिए निविदा आवंटित की थी। इसके बदले प्रति होलोग्राम आठ पैसे का कमीशन लिया।दोनों का झारखंड से लिंक है ऐसे में अब झारखंड में भी नई शराब नीति और होलोग्राम सप्लाई की जांच शुरू की है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours