सरायकेला / (संजीव मेहता) : सामाजिक संस्था अस्तित्व ने आदित्यपुर 2 के महावीर नगर में रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जिसका 200 नेत्र रोगियों ने लाभ उठाया, जिनमें से 30 नेत्र रोगियों का चयन मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए हुआ है. सभी नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपेरशन जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में होगा.संस्था की संस्थापिका सह सचिव मीरा तिवारी ने बताया की अस्तित्व द्वारा प्रत्येक वर्ष नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता है. उन्होंने बताया कि चयनित नेत्र रोगियों का 13 तारीख को पूर्णिमा नेत्रलाय ले जाया जायेगा और ऑपरेशन के बाद फिर उन्हें घर पहुंचा दिया जाएगा. इस शिविर में मरीजों का ब्लड टेस्ट की भी व्यवस्था थी, जिसमें ब्लड सुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेसर और अनेक तरह का टेस्ट लिया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता अंबुज कुमार मौजूद थे. शिविर के आयोजन में पंचायती राज के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह का विशेष योगदान रहा.
इस अवसर पर रामाशंकर पांडे, सिधेश्वर् उपाध्याय, मनोज चौरसिया, बैजयंती बारी, अनिता, अमृता, नूतन, मनीष, मौशमी, अशोक कुमार, अजय मिश्रा, विकाश शर्मा, छोटू, सूरज और पूर्णिमा नेत्रलाय की टीम का भी अहम योगदान रहा।