खुंटी : खूंटी जिले के थाना पुलिस पर मानव तस्करी के आरोपी के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले के उजागर होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर को दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोप है कि महिला थाना पुलिस मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो पुलिस उसके नाबालिग बेटे को जबरन थाने ले गई। वहां कथित रूप से उसकी इतनी पिटाई की गई कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो सका। रविवार सुबह पुलिस ने पहले आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और फिर उसके बेटे को अपराधी की तरह उठा लिया। जब नाबालिग की मां को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने भाई को सूचित किया। नाबालिग के मामा जब थाने पहुंचे, तो बच्चे की पिटाई का खुलासा हुआ। मामला बढ़ता देख पुलिस ने नाबालिग को घर वापस भेज दिया।