सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा में एक वृद्ध पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना 17 फरवरी 2025 को हुई थी, जब 78 वर्षीय विजय कुमार वार्ष्णेय के सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, वार्ष्णेय अपने घर के पास थे, जब आरोपी ने उन पर प्रहार किया। इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
पुलिस ने 18 फरवरी को आरोपी अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी शिवजी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।