जमशेदपुर : बीते दिन जमशेदपुर के जुबली पार्क और बर्मामाइंस में हुई छीनतई के मामले में पुलिस ने दो उचक्कों को धड़ दबोचा है। इसे लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की बीती शाम जुबली पार्क में छीनतई की घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच में दो युवकों को मेरीन ड्राइव में एक स्कूटी के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए देखा, इसके बाद पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ कर जांच की तो उनके पास से दो मोबाइल और 2 पर्स जिसे लेकर दोनों स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए।
जिसे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि जुबली पार्क और बर्मामाइंस में हुई छीनतई की घटना उन दोनों के द्वारा ही की गई थी। वहीं अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि अर्शलान अंसारी पूर्व में मारपीट और छीनतई के मामले में जेल जा चुका है और कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से छूट के आया था। इधर गिरफ्तार अर्सलान और मोहम्मद नावेद को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।