राजस्थान : जयपुर के भांकरोटा इलाके में आज सुबह एक भयावह हादसा हुआ, जब एलपीजी और सीएनजी से लदे दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। हादसा एक निजी स्कूल के पास हुआ, जिसमें आग ने करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की 20 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी, लेकिन तीन घंटे बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी। इलाके की भयावह स्थिति को देखते हुए आस-पास के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना में लगभग 23-24 लोग घायल हुए हैं और राहत कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकों की टक्कर से आस-पास खड़ी गाड़ियों में भी आग फैल गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी स्थिति का जायजा लेने एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हादसे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और प्रशासन हरसंभव राहत कार्य में जुटा है।