महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर ने एक आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, दोनों की जान-पहचान मेडिकल पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। उस समय युवक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और संबंध प्रेम में बदल गए। इसी दौरान युवक ने विवाह का वादा कर कई बार संबंध बनाए।
महिला का आरोप है कि जब वह एमबीबीएस पूरा कर चुकी थी और युवक भी आईपीएस चयनित हो गया, तब उसका व्यवहार बदल गया। आईपीएस बनने के बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी और विवाह से इंकार कर दिया। पीड़िता ने उसके परिवार से भी संपर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई सहारा नहीं मिला। थक हारकर पीड़िता ने नागपुर के इमामबाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आरोपी उत्तर महाराष्ट्र के एक जिले में तैनात है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस तकनीकी पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है, हालांकि विभागीय मामला होने के कारण अधिकारी कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर रहे।