हाईवे के चपेट में आने से स्कूली छात्रा की हुई मौत।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में आए दिन कहीं ना कहीं दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं घट रही है। सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के बीचो-बीच बाजार के समीप उस समय चीख पुकार मच गई। जब एक हाईवे द्वारा एक स्कूली छात्रा को अपने चपेट में ले लिया। आनंन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर

दिया। कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना के समीप एक हाइवा संख्या JH0 1BY 7102 की चपेट में आई साइकिल सवार स्कूली छात्रा की मौत हो गई । बता दें कि लड़की को हाइवा संख्या JH0 1BY 7102 ने चपेट में ले लिया था । जिसके कारण लड़की का दायां पैर पूरी तरह से कुचला गया था। वही लड़की को आनन फानन में कांड्रा बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष संजय महान्ति और जय हरी प्रमाणिक ने एमजीएम अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बता दें कि लड़की कांड्रा गिद्धी बेड़ा की रहने वाली थी, उसका नाम सुमित्रा मार्डी है। वो बहुत ही गरीब परिवार से थी। सुमित्रा मार्डी कांड्रा मध्यबस्ति स्थित उच्च विद्यालय कांड्रा की 9 वीं की छात्रा थी । सुमित्रा मार्डी गिद्धी बेड़ा से कांड्रा ट्यूशन पढ़ाने आ रही थी ।इस दौरान यह घटना घटीत हो गया। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। आए दिन घट रही, इस तरह की घटनाओं से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देखना यह है कि प्रशासन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा पाती है ,यू हीं लोग काल के मौत के मुंह में समाते रहेंगे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours