गैस सिलेंडर का केवाईसी कराने के लिए लगी लोगों की भीड़।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सिद्धार्थ पाण्डेय :  बड़ाजामदा स्थित भारत के एजेंसी ये संचालक रेखा भारत गैस एजेंसी में केवाईसी कराने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिली गैस सिलेंडर तथा जेनरल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं का केवाईसी कर बायोमेट्रिक ली जा रही है। इस संबंध में रेखा गैस एजेंसी के संचालक मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सरकार का आदेश जारी कर दिया गया है कि सभी गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं का केवाईसी फॉर्म भरकर बायोमेट्रिक ली जानी है। इसी सरकारी आदेश का पालन कर सभी गैस उपभोक्ताओं का केवाईसी की कर बायोमेट्रिक ली जा रही है। केवाईसी करने का अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है। इस दौरान गुवा, किरीबुरू, बड़ाजामदा, नोवामुंडी,कोटगढ़ के लोगों ने केवाईसी फॉर्म भरने तथा बायोमेट्रिक के लिए बड़ाजामदा रेखा गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं। इससे लोगों की भीड़ काफी हो रही है और लोगों की लंबी लाइन लग गई है।

Advertisements
Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours