दुर्गा पूजा त्योहार में विधी व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के जिला उपायुक्त सभागार में दुर्गा पूजा की विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिले के पदाधिकारी के साथ ,उपायुक्त के अध्यक्षता में बैठक हुई। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के द्वारा दुर्गा पूजा दशहरा त्योहार में विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को लेकर राज्य सरकार एवं प्रमंडल स्तर तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अक्षांसः अनुपालन सुनिश्चित करने, लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने, किसी भी परिस्थिति में पूजा में शांति भंग करने, सौहार्दपूर्ण वातावरण में खलल पैदा करने, चोरी-छीनतई जैसी घटना की कोशिश करने तथा सोशल मीडिया पर अभद्र एवं जाति सूचक भाषा का प्रयोग करने एवं किसी भी धर्म के विरुद्ध टीका -टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। पूजा पंडाल में आवागमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था, पूजा पंडाल तथा पार्किंग, स्ट्रीट रोड में समुचित लाइट, वाहन पार्किंग में CCTV एवं लाइट की व्यवस्था, यातायात परिचालन, पूजा पंडालो के समीप चलन्त शौचालय पेयजल, अग्निशामक उपकरणो की समुचित व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। बैठक के दौरान दशहरा पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन को लेकर पदाधिकारियों को निदेशित किया गया की सभी समिति निश्चित रुट लाइन के तहत ही मूर्ति विसर्जन कार्य करें, विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार से अन्य धर्म या भाषा के विरुद्ध गाना-बजाना ना हो, विसर्जन प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में हो सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए गए है।प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने के निदेश दिए गए ।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours