डॉक्टर पवन पांडे के नेतृत्व में उप श्रमायुक्त कार्यालय पर हुआ जोरदार प्रदर्शन।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

जमशेदपुर : टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में जमशेदपुर उप श्रमायुक्त कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया । इस दौरान डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि विगत दिनों टिनप्लेट कर्मचारी पूत्रो के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा आई टी आई पास कर्मी पूत्रो के लिए बहाली निकाली गई थी । भर्ती में ई कृष्णा राव के पुत्र ई भानू प्रकाश राव लिखित परीक्षा में पास होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा इसलिए नौकरी नहीं दिया गया कि पुत्र ( ई भानु प्रकाश राव) का नाम मेडिकल बुक पर चढ़ा नहीं था । पुत्र का नाम कंपनी में पिता के रजिस्ट्रेशन पर नाम अंकित है ।सर्विस बुक पर अंकित है जरूरी हर जगह नाम अंकित हैं ।लेकिन केवल मेडिकल बुक पर अंकित नहीं होने के कारण उसे नौकरी से वंचित कर देना उचित नहीं है । एक छोटी सी मानवीय भूल की इतनी बड़ी सजा उचित नहीं है । अगर यह गलती है तो यह गलती फिर दोनों तरफ से हुई है ।कंपनी प्रबंधन भी उतना ही जिम्मेदार हैं जितना कि कर्मी और उसका पुत्र ।इसलिए हमारी मांग है कि कंपनी प्रबंधन अविलंब मेडिकल बुक पर इनके नाम को अंकित कर इन्हें नौकरी में समायोजित करने के लिए पहल करें ।जिससे वर्षों से नौकरी की राह देख रहे वीआरएस कर्मचारी के परिवार को राहत मिल सके । विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कंपनी प्रबंधन से बात कर समस्या का समाधान कराते हुए कर्मी के पुत्र को न्याय दिलाया जायेगा । कार्यक्रम में मंच के ओर से गुरदीप सिंह, तेजपाल सिंह टोनी, सुखलाल शांडिल, नागेश्वर राव, अविनाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours