झारखंड के लोकप्रिय सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने नए अपर नगर आयुक्त की अभिनंदन करते हुए जनहित की मुद्दों से कराया रूबरू।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

सरायकेला : झारखंड के लोकप्रिय और चर्चित सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल जनहित के मुद्दे को लेकर सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपूर नगर निगम के नए अपर नगर आयुक्त से जनता की समस्याओं को लेकर मिला । प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले नए अपर नगर आयुक्त आलोक कुमार का अभिनंदन किया और जनता की समस्याओं से विस्तार पूर्वक रूबरू कराया। आदित्यपुर की महत्वाकांक्षी योजना वृहत पेयजल आपूर्ति और सीवरेज की अधूरी योजनाओं से अवगत करते हुए, शीघ्र पूरा करने की मांग की. क्षेत्र के लिए पेयजलापूर्ति यहां की बहुत बड़ी समस्या है। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में एक बड़ी आबादी निवास करती है। जो आज भी पुरानी व्यवस्था के तहत कार्य को झेल रही है । जिसे बदलाव अत्यंत ही जनहित के मुद्दे और समस्याओं को देखते हुए जरूरी है। लगभग 50 हजार परिवार वाले नगर निगम क्षेत्र में महज 9 हजार परिवार को ही पुरानी पेयजलापूर्ति योजना से पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिलता है, बाकी के परिवार ग्राउंड वाटर पर निर्भर हैं। एजेंसी के लापरवाही और लेट लतीफी की वजह से मोर्चा ने जनहित की समस्याओं को देखते हुए हाई कोर्ट में उनके विरुद्ध जनहित याचिका भी दायर की है। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश के साथ दीपेंद्र नाथ ओझा एवं अन्य शामिल रहे।

Advertisements
Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours