देसी शराब के साथ गिरफ्तार महिला फरार दो जमादार व दो सिपाही निलंबित।

Advertisements
Mukesh Jewellers

मुजफ्फरपुर: देसी शराब के साथ गिरफ्तार महिला धंधे बाज के फरार होने के मामले में रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दो जमादार व दो जवानों को निलंबित कर दिया है।वहीं ड्यूटी से गायब रहने के मामले में तीन जमादार व पांच जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।23 अक्टूबर की सुबह सिवान स्टेशन पर खड़ी डाउन ग्वालियर – बरौनी एक्सप्रेस के जनरल कोच से देसी शराब के साथ पूर्वी चंपारण के कोटवा की रहने वाली 40 वर्षीय गीता देवी को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन आरोपित के बारे में पुलिस टीम छानबीन कर रही थी।इसी बीच सिवान पुलिस लाइन में शाम 6:10 बजे एस्कॉर्ट को चकमा देकर आरोपित गीता फरार हो गई।मामले में दो जमादार राजेंद्र दास व अजय कुमार पासवान और सिपाही राजू शाह व ममता मौर्य को निलंबित किया गया है। दूसरी तरफ रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन पर 24 अक्टूबर को आयोजित रावण दहन के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के मामले में आठ जमादार व जवानों से स्पष्टीकरण मांगा है। विधि व्यवस्था को लेकर सभी की प्रतिनियुक्ति तुर्की में ही की गई थी।उसी दिन सुबह अपने-अपने प्रतिनयुक्ति स्थल पर भौतिक रूप से उपस्थित होकर ब्रीफिंग में भाग लेने के उपरांत रेल डीएसपी के निर्देशन में सभी की ड्यूटी विधि व्यवस्था में लगाई गई थी। लेकिन जांच में आठ पुलिस अधिकारी व जवान अनुपस्थित थे।इसको लेकर जमादार राहुल कुमार, पारसनाथ सिंह, इंद्रदेव मेहता हवलदार चंद्रभूषण सिंह,सिपाही शशि कुमार गिरी,सुनील कुमार झा,रूद्रेश कुमार व कौशलेंद्र पासवान पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours