डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट  क्लस्टर मीट का हुआ आयोजन। 

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

नोवामुंडी  सिद्धार्थ पाण्डेय :  2023 का डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट  क्लस्टर मीट का  आयोजन डी.ए.वी नोवामुंडी की अगुवानी में की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ नोवामुंडी रेक्रेशन क्लब में की गयी। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री कमर तौहीद, चीफ एचआरबीपी नोवामुण्डी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ अनुज कुमार बाँडों नोवामुण्डी, विशेष अतिथि प्राचार्य डी.ए.वी जोड़ा बी, साई शिवा के साथ डीएवी गुवा गुवा के प्रभारी प्राचार्य अनन्त कुमार उपाध्याय व अन्य उपस्थिति रहे। अतिथियों का स्वागतम पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बच्चों ने अतिथियों के लिए स्वागतम गान एवम मन मोहक नृत्य की प्रस्तुति की।टुर्नामेंट में डी.ए.वी एन आई टी, चाईबासा, नोवामुण्डी, गुआ, चिड़िया, बुंडू, बहरागोड़ा, झिन्कपानी से कुल 83 बच्चों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया। इनमें कराटे के लिए 52, बैडमिंटन में 29, बॉक्सिंग में 02 प्रतिभागी शामिल हुए। ये प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 एवम अंडर 19 तीन श्रेणियों में आयोजित की गयी थी।

क्रीड़ा शिक्षक श्री नंद कुमार दास ने कहा कि

बैडमिंटन में अंडर 14 में बॉयस् श्रेणि में चाईबसा विजय तथा नोवामुण्डी रनर रहा जबकि अंडर 17 बॉयस् में एनआईटी विजेता तथा नोवामुण्डी उपविजेता रहा, जबकि अंडर 17 में लड़कियों के श्रेणि में चाइबासा ने वॉक ओवर प्राप्त किया।

कराटे में अंडर 14 लड़कियों की श्रेणी में चिड़िया की पूजा कुमारी प्रथम एवम चाईबासा की वैदिका सहाय ने द्वितीय स्थान जबकि अंडर 17 में चाईबासा की तनुश्री यादव ने प्रथम तथा चिड़िया की अर्चना मालवा ने द्वितीय स्थान तथा अंडर 17 लडकों की श्रेणि में चाईबासा के अनुभव कुमार तथा चिड़िया के शनके कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 में पुरुष वर्ग में नोवामुण्डी के चन्दन साहू प्रथम तथा स्त्री वर्ग में चाइबासा की श्रीबांसु प्रथम रहीं।

बॉक्सिंग में नोवामुण्डी के काशिफ् अहमद एवम जयंत दास प्रथम रहे। ओवर आल रनर चाईबसा तथा विनर चिड़िया रही। नोवामुण्डी विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों के सरवांगीण विकास में सहायक होता है। विजय प्रतिभागियों को एस जी एफ आई इंडिया से सम्बध प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो इनके आगामी करियर में सहायक होगा। डीएवी एन आई टी प्राचार्य सह एआरओ ओ पी मिश्र र्ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। विजय प्रतिभागी ज़ोनाल स्तर पर खेलने जायेंगे। मंच संचालन शिक्षक अरबिंद ठाकुर एवम जे, रमा ने किया। कार्यक्रम का समापन में रगा – रंग सांस्कृतिक नृत्य एवम राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद निसार अहमद के साथ साथ एचआरबीपी के तुलसीदास गनवीर आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम के समापन में दर्जनों बच्चो कों पुरस्कार देते भिक्षाविद सह समाजसेवी निसार अहमद ने कहा कि बच्चों में अदभुत क्षमता होती है उसे निसार,उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त एवं देश का प्रहरी बनाने में शिक्षको का अग्रणी योगदान होता है। बच्चों को तालीम ऐसा देना चाहिए जिसमें उनके अच्छे संस्कार के साथ राष्ट्र प्रेम हो। मौके पर डीएवी नोवामुंडी प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईया ने डीएवी संस्था के गौरव गाथा एवं उपलब्धियों पर सारगर्मित विचार दिए ।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours