जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत राम मंदिर के पीछे बस्ती में एक विवाहित युवक के द्वारा अपनी प्रेमिका को आग लगाकर हत्या करने का मामला सामने है। जिसे लेकर महिला के परिवार वालों ने युवक के भाई की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीना उर्फ पूजा कालिंदी परसुडीह की रहने वाली है। पूजा विवाहित है और उसका पति उसे 5 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था। इधर बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे रहने वाले सन्नी विवाहित होने के बावजूद उसने पूजा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर पत्नी की तरह रखता था, लेकिन विवाह नहीं करने और घर में शरण नहीं देने की वजह से दोनों में हमेशा अनबन होती रहती थी।
बताया यह भी जा रहा है कि इस बीच दो बार पूजा गर्भवती हो गई लेकिन उसका गर्भपात करा दिया गया था।जिसे लेकर परसुडीह थाना में समझौता कराया गया था।इधर एक बार फिर गर्भवती होने पर इस बार उसने सन्नी पर विवाह करने और घर में रखने के लिए दवाब देने लगी, लेकिन सन्नी उससे दूरी बना रहा था। घटना के दिन मंगलवार 11 फरवरी को पूजा इसी बात को लेकर उसे फोन की लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया, इसके बाद पूजा उसके घर पहुंच गई जहां सन्नी ने उसे गर्भपात के बाद ही उससे विवाह करने की बात कहते हुए उसे धमकी देने लगा,जिसके बाद पूजा संदिग्ध अवस्था में जल गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को देने पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम अस्पताल से TMH में कराया गया, जहां 17 फरवरी की रात में उसकी मौत हो गई। इधर मौत से कुछ घंटे पूर्व पूजा ने बयान देते हुए आरोप लगाया कि उसे सन्नी और उसके परिवार वालो ने मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब वह जलने लगी तो पूरा परिवार वहां से फरार हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। इधर मौत की सूचना पर परिवार वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां सन्नी का भाई किशन को देख आक्रोशित महिलाओं ने सुरक्षा कर्मियों के सामने ही उसकी लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी। जिसकी सूचना पर साकची थाना के पुलिस पहुंची और आक्रोशित महिलाओं के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गई,जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की अनुसंधान की जा रही है जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।