अयोध्या संजय सिन्हा : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मात्र अब एक दिन बचा है। यूपी पुलिस ने तीन डीआईजी, 19 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी समेत 330 इंस्पेक्टर, 810 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही राम नगरी को फूलों से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन लगभग दस हजार से अधिक वीआईपी लोगों को न्योता दिया गया है। गेस्ट के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में जुटने वाली है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने शनिवार से ही अयोध्या को छावनी में बदल कर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। एंट्री से लेकर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडों तैनात किए गए हैं। राम नगरी में सुरक्षा को लेकर ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन से चारों तरफ नजर रखे जा रहे हैं ।वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी सरयू नदी के किनारे तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे अयोध्या को दो जोन में बांटा गया है।यूपी पुलिस ने तीन डीआईजी, 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी समेत 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तैनात किए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा में किसी भी प्रकार का सेंध न लगे इसके लिए यूपी सरकार ने अयोध्या को रेड और येलो जोन में डिवाइड किया है। रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन की तैनाती की गई है और येलो जोन में 7 बटालियन को सुरक्षा के मोर्चे पर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त निजी सुरक्षा की भी रखेगी निगरानी रहेगी। पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर अयोध्या में प्राइवेट एजेंसी की भी मदद ली है। ताकी सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहे। ताकी किसी भी प्रकार की चूक होती है, तो उससे तत्काल प्रभाव से निपटा जा सके। खैर सुरक्षा के इतने पुख्ता इंतजाम किए गए है कि अयोध्या छावनी में तब्दील होकर अभेद्य किला बन गया है। राम भक्त श्रद्धालुओं की , हर तरह की सुविधा सुरक्षा व्यवस्था, मुहैया कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा, निगरानी उपलब्ध है।