आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के विधायक सुखराम उरांव ने किया उद्घाटन।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

 

चक्रधरपुर संवाददाता  हरि शर्मा : हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण आज से प्रारंभ हो गया। जिसके तहत आज चक्रधरपुर के पुराना बस्ती स्थित वार्ड संख्या 1 समुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सुखराम उरांव, सांसद प्रतिनिधि रमेश ठाकुर एवं नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विधायक सुखराम उरांव ने कार्यक्रम का “जोहर” के साथ संबोधित करते हुए कहा कि, आज से प्रारंभ हुए झारखंड सरकार की आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों में योजनाओं से अबतक वंचित जरूरतमंदों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। राज्यभर के 4,351 पंचायत और 50 वार्ड में शिविर लगाए जायेंगे। राज्य सरकार ने चार वर्ष पूर्ण होने पर फिर यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। हमारे सरकार की ये सोच है कि सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओं से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।वही शिविर की जानकारी देते हुए नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में अलग अलग विभागों के कुल 16 स्टोल लगाए गए है। जिसमे नगरपरिषद क्षेत्र के लोग इस शिविर में पहुंच कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मौके पर नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, नगर प्रबंधक अभिषेक राहुल, निशांत कुमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, पूर्व वार्ड पार्षद सह झामुमो नेता दिनेश जेना के साथ सभी विभागों के कर्मी व वार्ड के सदस्य मौजूद है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours