एलबी शास्त्री सरायकेला : परसुडीह हलुदबनी के सिदो-कान्हू चौक स्थित लोहिया भवन में आदिवासी हो समाज के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के अगुवाओं के बैठक मानकी-मुण्डा संघ के प्रखण्ड सचिव बारेगोडा निवासी संपूर्ण सवैया के अध्यक्षता में हुई ।उन्होंने कहा कि आदि काल से हमारे पूर्वजों ने इस स्वाशासन व्यवस्था को बनाये रखा है ।हम प्रकृति पूजक है ।मेले के अवसर पर भी बैठक में काफी लोगों की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए मानकी-मुण्डा संघ संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने की बात कहें । घाघीडीह, हरगडगुटु हो समाज अध्यक्ष बीनानंद सिरका ने हो समाज से जुड़ी पारंपरिक कुछ नियम दस्तूरो के संबन्ध में लोगों को जानकारी देते हुए हो समाज के अस्तित्व को बचाने पर बल दिया ।बैठक में हलुदबनी क्षेत्र के विभिन्न गाँव के मानकी-मुण्डा समाज के बुधिजीव,शिक्षाविद व समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।बैठक का संचालन व स्वागत जयपाल सिरका ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रयैत ढाटु हेम्बरम ने किया ।मौके पर मुखिया सुमन सिरका, प्रखण्ड अध्यक्ष रैना पूरती,मुण्डा नेपा गागराई,मुण्डा गम्भीर सोय,मुण्डा सोमय हेम्बरम,मुण्डा रामचंद्र तियू,पूर्व मुखिया खत्री सिरका, दियूरी सांगी बिरुली,दियूरी लगरा पुर्ति,डाकुवा सामू हेम्बरम आदि उपस्थित थे ।