सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के पेड़ काटे जाने के मामले में कल उप नगर आयुक्त पारूल सिंह द्वारा किये गए निरीक्षण के बाद उप नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त रवि प्रकाश को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सौंपी गई रिपोर्ट में उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने अपने रिपोर्ट में कहा है कि पार्क के मूल संरचना से छेड़छाड़ किए बिना ठेकेदार की व्यवसाय की अनुमति दी गई थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा पार्क में लगाये गए करीब 25 से 30 पेड़ को काटा है जो जघन्य अपराध है, अब इस मामले में जिले के डीएफओ जांचोपरांत उचित कार्रवाई करेंगे. बता दें कि नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क में पेड़ काटे जाने मामले को लेकर यहां के स्थानीय बुद्धिजीवी काफी आक्रोशित हैं, जिसको देखते हुए उप नगर आयुक्त ने नगर निगम की निगरानी टीम के साथ कल निरीक्षण किया था. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने बताया कि. आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश सिंह के द्वारा मिले निर्देश अनुसार कल उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क में पेड़ काटे जाने वाले शिकायत को लेकर निरीक्षण किया।
जिसमें उन्होंने प्रथम दृष्टया पेड़ काटे जाने का मामला सही पाया गया है. इसके बाद निर्धारित टीम के साथ आज मौके पर रिपोर्ट बनाई गई है. जिसे प्रशासक को सौंपा गया है. जांच संपन्न होने तक फिलहाल पार्क में तालाबंदी कर दी गई है ताकि वस्तु स्थिति किसी के द्वारा बदली ना जा सके. उन्होंने बताया है कि संवेदक को एक कारनामे में मूल संरचना को छेड़छाड़ किए बगैर व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है लेकिन ठेकेदार ने पेड़ काटकर मूल संरचना से छेड़छाड़ की है अब उनके विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।