जमशेदपुर: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदिया उफान पर है। वही नदी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे ही स्तिथि जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में बन गया है।यहां बसे सैंकड़ों परिवार रत जग्गा करने पर मजबूर हो गए है नदी में जल स्तर बढ़ने से इन इलाकों के सड़के और नाले पानी से भर गए स्तिथि ऐसी हो गई है, की यह पानी घरों के आस पास फैल चुकी है और कुछ घरों में पानी भी घुस चुका है।
जिससे अब आस पास के अन्य घरो के लोग दहशत में है,की अगर आज रात भर बारिश होती है तो बस्ती के अन्य घरों में भी पानी प्रवेश कर जाएगाजिससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। वैसे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जिला प्रशासन नदी के तटीय इलाकों पर पैनी नजर रखते हुए राहत और बचाव कार्य की तैयारी कर रखी है.वही लोगो को ऊंचे क्षेत्र या शरण स्थल पर चले जाने का आग्रह किया गया है।