जमशेदपुर: वर्तमान समय में पत्राचार और डाक टिकट के प्रचलन में आ रही कमी को देखते हुए जमशेदपुर डाक घर द्वारा प दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है।यह प्रदर्शनी बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 22 और 23 फरवरी को आयोजित होगी।जिसमें स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग,क्विज प्रतियोगिता के अलावे डाक घर के द्वारा मूल्यवान और दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शनी लगाएगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरिष्ठ डाक अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।इसका उद्वेश्य डाक टिकट से अंजान आज के बच्चों को ड्राइंग के माध्यम से इसके प्रति रुझान बढ़ाना,वही पेंटिंग के माध्यम से बेहतर डिजाइन करने वाले को केंद्रीय डाक से अनुशंसा कर उसे जारी किया जाएगा।
वही वर्षों पुराना डाक टिकट प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी।इधर डाक टिकट संग्रह करने के शौकीन सिदगोड़ा निवासी विश्व का पहला ब्रिटेन में जारी हुआ 1840 का डाक टिकट उनके द्वारा प्रदर्शनी में लगाया जाएगा जो लोगों आकर्षित करते हुए उसके बारे में जानकारी हासिल करने का मौका मिलेगा।