Saraikela (संजीव मेहता) : आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में विद्युत स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गया है. इस डिवीजन में कुल 34 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगेंगे. अब तक 3 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. यह जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार पासवान ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बेंटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है. उन्होंने बताया कि अभी सामान्य तौर पर ही मीटर रीडिंग कर बिल वसूला जाएगा, बाद में जिस तरह का निर्देश प्राप्त होगा उस तरीक़े से पोस्ट पेड या प्रीपेड तरीके से कनेक्शन का बिल वसूला जाएगा.
कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार पासवान ने बताया कि इस मीटर के लगने से 200 यूनिट की फ्री बिजली योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे स्मार्ट मीटर जरूर लगवाएं इससे उन्हें कई तरह के फायदे मिलेंगे. उन्होंने बताया कि अभी विभाग मार्च क्लोजिंग को लेकर राजस्व वसूली में लगा हुआ है. आदित्यपुर डिवीजन को मार्च क्लोजिंग में 30 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए उनकी टीम सरकारी विभागों के साथ औद्योगिक और शहरी उपभोक्ताओं से भी बकाया वसूलने में लगी है.