बिक्रमगंज (एसएनबी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बिक्रमगंज के तत्वाधान में गुरुवार को वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष पर स्वयंसेवकों पथ संचलन किया। शहर के नटवार रोड स्थित होटल शुभ मंगलम से पथ संचलन शुरू हुआ। जो थाना चौक होते हुए तेंदूनी चौक के रास्ते आरा रोड, डेहरी रोड एवं डुमरा रोड पहुंचा। जहां कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
संचालन प्रारंभ होने से पूर्व एकत्रित स्वयंसेवकों को बौद्धिककर्ता धीरेंद्र ने वर्ष प्रतिपदा एवं संघ परिवार के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। बौद्धिक के बाद प्रार्थना की गई और पथ संचालन प्रारंभ किया गया। डुमरा रोड स्थित डुमरा राज हॉस्पिटल के प्रांगण में संघ प्रार्थना के उपरांत पद संचलन संपन्न हुआ। इस क्रम में कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। पथ संचलन के दौरान राष्ट्र आधारित कई गीत भी गाए गए।