The राष्ट्रीय न्यूज़ में बेटी के हत्यारो को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है पिता, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसे सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संवाददाता को बातचीत में कहा कि पिता को हर हाल में न्याय मिलेगा।
शीघ्र होगी गिरफ्तारी The राष्ट्रीय न्यूज़ में प्रकाशित किया गया था कि पिता के लिए वह दिन काली रात की तरह थी जब इकलौती बेटी ने फोन कर के पिता से कहा दामाद और उनके परिवार वाले मारपीट कर रहे हैं आइए। पिता ने काम छोड़कर एक घंटा बाद बेटी के घर दौड़े दौड़े पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दहाड़ मारकर रोने लगा और विस्मित होकर बिलखने लगा शून्य को निहारते हुए क्योंकि बेटी अब इस दुनिया में नहीं थी। एफआईआर के अनुसार पिता ने इससे पहले भी मारपीट कर रहे थे तो 20000 रुपए देकर मामले को सुलझाया था। दहेज लोभियों ने मेरी बेटी फिरोजा खातून को तड़पा तड़पा कर मार डाला। यह संवाददाता को बताते हुए पिता की आंखों से अविरल आंसुओं की धाराए बहने लगी। पिता दहाड मारकर छाती पीठ पीठ कर रोने लगा । बेवास लाचार पिता आज प्रशासन के दरवाजे दरवाजे न्याय के लिए भटक रहा है। बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए परंतु इन्हें न्याय मिलता कहीं नहीं दिख रहा है। थाना , पुलिस अधीक्षक, डीआईजी तक न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। परंतु इन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।सरायकेला खरसावां जिले के सीनी ओपी पुलिस ने दहेज के लिए नवविवाहिता पत्नी की हत्या के पांच आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि चार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है।कमलपुर के मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कमलपुर गांव में फिरोजा खातून की ससुराल में ही 17 जुलाई को मौत हुई थी. पिता मो जहीरुद्दीन ने मृतका के पति मो सद्दाम, देवर सज्जाद अंसारी उर्फ लादेन, सास राजेकुन व ननदोई गुलजार के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी थी।मृतका के पिता मोहम्मद जहीरूद्दीन ने थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा था कि ढाई वर्ष पूर्व अपने ही गांव कमलपुर में अपनी पुत्री फिरोजा खातून का निकाह मुख्तार अहमद के पुत्र मो सद्दाम के साथ कराया था। इस पूरे मामले में कैसे के अनुसंधान करता आयु ने बताया संवाददाता को की जांच चल रही है। एसडीपीओ को सुपरविजन करना है । इसके बाद ही आगे के कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पति को 304बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।जबकि बाकी पर जांच कर रही है। बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए पिता हर उस उम्मीद की जगह फरियाद लग रहा है, जहां से उसे न्याय दिलाने की उम्मीद पर न्याय मिलने की उम्मीद है। अब राज्य की राजधानी रांची के प्रशासनिक और नेताओं के दरबार में फरियाद लगाने की मन बन चुके हैंl the राष्ट्रीय न्यूज़ में समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामलेे को गंभीरताा से लेतेे हुए शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया हैl