जमशेदपुर : पहले चरण की विधानसभा चुनाव के लिए सिंहभूम जिले के सभी बूथों पर EVM मशीन भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है इसे लेकर जमशेदपुर में दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं एलबीएसएम कॉलेज और कोऑपरेटिव कॉलेज एलबीएसएम कॉलेज से ग्रामीण क्षेत्र के 44, 45, 46 विधानसभा और कोऑपरेटिव कॉलेज से शहरी क्षेत्र 47,48, 49 के लिए EVM मशीन डिस्पैच की गई। इस प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसे लेकर उपायुक्त अन्नय मित्तल ने जानकारी दी की सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ रवाना किया गया है।
जिले में कुल 1913 बूथ है जिसे 500 से ज्यादा कर्मी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। इसे लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। इसके साथ पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्राप्त मात्रा में भोजन सामग्री के अलावा पेयजल और चलंत शौचालय की व्यवस्था बूथों में की गई है वहीं इन्हें बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से सभी पोलिंग पार्टी को बूथ तक पहुंचाने की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी कर ली जाएगी।