जमशेदपुर : जय निताई, जय गौर।
श्री श्री राधा गोविन्द हरिमंदिर समिति, शान्तीनगर वार्ड नं० 03, गम्हरिया (जिला: सरायकेला-खरसावाँ, झारखण्ड) के तत्वावधान में *चौबीस प्रहर श्री खण्ड हरिनाम संकीर्तन* का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री श्री गोरांग महाप्रभु की कृपा से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न होगा।
अनुष्ठान तिथियाँ निम्नवत हैं:
10 अप्रैल 2025 (गुरुवार) – गंधादिवस
11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) – नाम आरम्भ
12 अप्रैल 2025 (शनिवार) – नाम जारी
13 अप्रैल 2025 (रविवार) – रात्रि जागरण
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – नाम समापन एवं धुलट
इस पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न संकीर्तन सम्प्रदायों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। सभी भक्तजन, माताएं एवं बहनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस हरिनाम महायज्ञ में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
विनीत निमंत्रण:
श्री श्री राधा गोविन्द हरिमंदिर समिति, शान्तीनगर, गम्हरिया, सरायकेला-खरसावाँ
(संपर्क हेतु: कल्पना स्क्रीन प्रिंटिंग, बड़ा गम्हरिया, मो.: 9334809061)
नेत्रित्य कर्ता का नाम- गोवर्धन गोस्वामी, निखिल महतो, शंकर गोप, खोखन गोप, काशी दास, नवीन दास, शक्ति गोप, दुर्जाधन गोप