स्वर्णरेखा महाआरती आयोजन समिति 8 मार्च को दुमुहानी में स्वर्णरेखा महाआरती का करेगा आयोजन।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

स्वर्णरेखा महाआरती आयोजन समिति की ओर से 8 मार्च को महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में दुमुहानी में स्वर्णरेखा महाआरती का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है जिसे लेकर आयोजन समिति के संरक्षक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की जल संरक्षण,जलवायु में ज्यादा से ज्यादा इक्कोफ्रेंडली सिस्टम पर कार्य करने सहित नदियों की सरलता पवित्रता और निर्मलता के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है सनातन धर्म में नदियों का एक अलग अस्तित्व है हर अच्छे कार्य नदी के जल से ही आरंभ होती है इसलिए इसकी पूजन करना हम सभी लोगों के कर्तव्य हैं इसी उद्देश्य से स्वर्णरेखा महा आरती का यह दूसरा संस्करण है जिसमें बनारस से 21 पंडितों की टीम महा आरती पूजन को संपन्न करावेगी वहीं उन्होंने कहा कि इस वर्ष 21 फीट का भगवान शिव की मूर्ति को भी स्थापित किया जा रहा है पूरा कार्यक्रम शहर वासी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours