शहीद जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों लोग,पैतृक गांव में मचा चिख पुकार, पत्नी का रो रो कर हुआ बुरा हाल, श्रद्धांजलि देने पहुंची मंत्री जोबा माझी।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

चाईबासा। संवाददाता। हरि शर्मा। जमशेदपुर में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर निवासी पुलिस जवान रामदेव महतो कल जमशेदपुर में शहीद हो गये थे।शनिवार को उनका पार्थिव शव जमशेदपुर से मनोहरपुर के पैतृक गाँव तरतरा पहुँचा। इस दौरान चक्रधरपुर,सोनुआ,जवान को श्रद्धांजलि दी गई।वहीं मनोहरपुर बाजार से जुलूस के शक्ल में शहीद जवान का शवयात्रा तरतरा गाँव पहुँचा। मौके पर जगह-जगह लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया। मंत्री जोबा माझी, पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, डीएसपी, बीडीओ समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुँचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया। वहीं शहीद का शव पैतृक आवास पहुँचने पर माहौल गमगीन हो गया। शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मनोहरपुर शहर का भ्रमण कर अंतिम यात्रा उंधन गांव होते हुए शहीद रामदेव का पार्थिव शरीर तरतरा स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा। जहां पहले से बेहाल परिजन और ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर को देख जोर से विलाप करने लगे। उसके बाद कोयल नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उन्हें पहले मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, जवानों और अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री जोबा माझी, डीएसपी अजीत कुजूर, पुलिस निरीक्षक फागु हाेरो, थाना प्रभारी अमित कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, जराईकेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज, आनंदपुर थाना प्रभारी विकास दुबे, एएसआई मुकेश सिंह, जिप सदस्य जयप्रकाश महतो, आजसू नेता संतोष महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, राजधन महतो, मुखिया अशोक बंदा तथा सुशीला सवैया, पुलिस एसोसिएशन चाईबासा के सचिव संतोष कुमार राय, संयुक्त सचिव अमलेश कुमार, मेंस एसोसिएशन के अनूप लकड़ा, सुरेश चंद्र माझी , जगन्नाथ तिरिया भाजपा नेता सुशीला टोप्पो,करण महतो, दुर्गा महतो,के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours