Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement
मुजफ्फरपुर : आरपीएफ व डीआरआई टीम ने कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी कोच से अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह के तीन शातिर को गिरफ्तार कर साढे चार सौ ग्राम सोना जब्त किया गया है।सोना छिपा कर रखा गया था।पूछताछ में शख्ती दिखाने पर एक तस्कर मलद्वार में डेढ़ सौ ग्राम सोना होने की जानकारी मिली।डॉक्टरो की टीम ने उसके मल द्वार से डेढ़ सौ ग्राम सोना निकाला।बरामद सोने की कीमत 30 लाख आंकी गई है।सोना थाईलैंड से तस्करी कर गुवाहाटी से कोलकाता लाया गया था।इसके बाद गोरखपुर भेजा जा रहा था।गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोरखपुर के व्यास मुनि कसौधन,ठाठी कसौजी बाजार के संदीप कुमार गुप्ता व सरहरि के बृजेश कुमार कसौधन के रूप में हुई है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement