स्थल निरीक्षण कर किया गया योजनाओं का चयन ।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला:  सरायकेला खरसावां जिले की विभिन्न योजनाओं को स्थल निरीक्षण कर चयन किया गया । मंत्री चम्पाई सोरेन,अनु0जनजाति, अनु0जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) एवं परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेशानुसार जुडको लिमिटेड, रांची, स्वर्णरेखा परियोजना / खरकई नहर प्रमण्डल आदित्यपुर अंचल कार्यालय सरायकेला एवं नगर पंचायत सरायकेला के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत 15 विभिन्न योजनाओं का संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें अतिमहत्वाकांक्षी योजना खरकई नदी के किनारे मैरिन ड्राइव माजना घाट में पार्क एवं बियर का निर्माण, कुदरसाई शिव मंदिर में पार्क का पूर्णर्निर्माण,पब्लिक दूर्गा मंदिर का सौन्दर्यकरण, दिवानसाई में मैरेज हॉल का निर्माण, डेली मार्केट में बहुमंजिली मंडी हाउस का निर्माण, बाजार में मल्टी कॉमप्लेक्स का निर्माण एवंअन्य योजना स्थलों का क्षेत्र भ्रमण किया गया।कार्यपालक अभियंता, स्वर्णरेखा परियोजना / खरकई नहर प्रमण्डल, आदित्यपुर के द्वारा मैरिन ड्राइव निर्माण हेतु बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर विशेष चर्चा किया गया एवं उनकेद्वारा निदेश दिया गया कि परामर्शी के द्वारा DPR बनाते समय इन बातों का गंभीरता से ध्यान रखेंगे।सभी स्थलों का निरीक्षण करने के उपरांत निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र परामर्शी का चयन कर DPR बनाने का कार्य आरंभ किया जाय।इस मौके पर जुडको की ओर से जी०एम०  विनय कुमार, डी०जी०एम० संतोष चौबे, पी०एम०  धनंजय कुमार एवं नयन मोदक, स्वर्णरेखा परियोजना / खरकई नहर प्रमण्डल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता  अरविन्द कुमार, अंचल अधिकारी  सुरेश कुमार सिन्हा, प्रशासक नगर पंचायत सरायकेला  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि  सनंद कुमार आचार्य नगर प्रबंधक  सुमित सुमन कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह, अंचल के अमीन  पंकज कुमार प्रहलाद कुमार साहू रोहित साहू एवं अन्य कर्मी उपस्थित है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours