गर्मी की आहट महसूस होते ही पानी के लिए मचने लगा हाहाकार। 

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

रांची :  राज्य में गर्मी कि आहट महसूस होते ही राज्य के विभिन्न जिलों में पानी के लिए हाहाकार मचने शुरू हो गए हैं। धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरणी पंचायत के खरणी गांव कोड़ाकुल्ही टोला मां मनसा मंदिर और ऊपर अंकुरा गांव में लगभग प्रति जलमीनार 3 लाख 16 हज़ार से 15वें वित्त आयोग पंचायत फंड से निर्मित जलमीनार ख़राब हो जाने के कारण इस भीषण गर्मी में खरणी पंचायत के ग्रामीणों को पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जलमीनार मरम्मति हेतु कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया। लेकिन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के उदासीनता के कारण अभी तक जलमीनार टंकी की मरम्मति नहीं करवाया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, और ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खरणी गांव और अंकुरा गांव में पेयजल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी  रंजीत कुमार महतो  ने  पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर धनबाद और वरीय विभागीय अधिकारियों से शीघ्र जलमीनार मरम्मति कराने की मांग किया है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours