महिला संसद सत्र का आयोजन लोगों की रहने लगा जुबान पर आने वाले दिनो में होगा मुकम्मल।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय भव्य महिला संसद सत्र का समापन आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सरयू राय जी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् अध्यक्ष बारी मुर्मू, उद्योगपति शंभू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ। दो दिवसीय सत्र में राज्य भर से आए 1000 से अधिक नॉमिनेशंस के बीच चयनित 81 महिलाओं ने प्रथम दिन महिला आरक्षण बिल पर चर्चा की तथा बिल को पास किया। दूसरे दिन शून्य काल की शुरुआत हुई जिसकी अध्यक्षता चमकता आइना के संपादक जय प्रकाश शर्मा ने की। इसके बाद पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने शून्य काल को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्षता किया। इसी बीच सत्ता पक्ष के कुछ विधायक ने सरकार से नाखुश होने की बात कही तत्पश्चात विपक्ष के नेता ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे स्पीकर ने स्वीकार किया और अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ इसके बाद सरकार विश्वास प्रस्ताव में अपने बहुमत साबित नहीं कर सकी और विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री के रूप में अपने कैबिनेट के साथ सरकार का गठन कर लिए। नेचर संस्था की संरक्षक श्रीमती डॉ कविता परमार जी ने बताया कि राज्य से आए सभी प्रतिभागी बहुत ही मेधावी और आने वाले समय में लोकसभा, विधानसभा में जाने के योग्य हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष जमशेदपुर में होगा। प्रथम सीजन के सभी प्रतिभागी इसके एल्यूमिनी होंगे जो आगे थिंक टैंक के रूप में काम करेंगे। जुइरिर के रूप में श्रीमती मैरिज स्टेला माइकल एवं अन्य दो जूरी उपस्थित थे। इन लोगों ने गहन बारीकियां से जांच कर प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार एवं तीन कंसोलेशन पुरस्कार का चुनाव किया तथा पुरुस्कार राशि का वितरण किया । जो क्रमशः 20 हजार, 15 हजार और 10हजार के थे । कंसोलेशन पुरुस्कार 2000 रुपया का तीन दिया गया। इसके साथ हीं स्त्री वन इंडिया ने उत्कृष्ट विधायको का चुनाव किया जिसे 1000 रुपए का पुरस्कार प्राप्त दिया गया।प्रथम नेहा सिंह द्वितीय इशिता घर आई तृतीय मनीषा महतो आशा नंदराज, श्वेता दास, भाव्या भारती को कंसोलेशन तथा पायल सिंह और पायलट स्नेहा को विशिष्ट विधायक के रूप में चुना गया।

रीवा ने मंच का संचालन किया। आज दुसरे दिन के सत्र में जयप्रकाश शर्मा, शंभू सिंह, मेनका सरदार, सुधांशु ओझा, शिव शंकर सिंह, प्रसेनजीत तिवारी, नंद कुमार सिंह, सागर तिवारी, कुसुम पूर्ति, बारी मुर्मू, अभय सामंत, अपर्णा सिंह, ने बतौर अतिथि स्पीकर की भूमिका निभाई। कई महाविद्यालयों एवं abvp के छात्रों ने वालंटियर किया। सभी ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और जमशेदपुर में इसके आने वाले समय में दूरगामी सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा की। सभी प्रतिभागी बहुत खुश थे खासकर महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कविता परमार पंकज सोनी करण सिंह मंजू सिंह मनजीत सिंह, नेचर के प्रेसिडेंट संजय सिंह के के साथ-साथ नेचर संस्था एवं मिशन ब्लू फाउंडेशन के सभी टीम मेंबरों का सराहनीय योगदान रहा।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours