Advertisements
Video Player
00:00
00:00
जमशेदपुर : जमशेदपुर बाजार में धड़ल्ले से खपाए जा रहे नकली नोट सरगना के एक सदस्य को जमशेदपुर के एक बाजार में लोगो ने बिजली नोट के साथ धड़ दबोचा । बता दे कि 18 मार्च को हमारे चैनल ने 100 और 50 रुपए के नकली नोट दुकानदारों के बीच खपाए खबर प्रमुखता के साथ बताई गई थे.
Advertisement
जिसके बाद शहर वासी भी सचेत थी,जिसका परिणाम यह हुआ कि बीती रात मांगो के रहने वाले एक युवक रांची से थैले में नकली नोट लेकर जमशेदपुर के एक बाजार पहुंचा जो दुकानदारों के बीच खपाए जाने के प्रयास ने था जिसकी भनक स्थानीय लोगों को होने पर उसे नकली नोट के साथ धड़ दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया,जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement