झारखंड विधानसभा की आनगत  समिति ने  पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर दिए  आवश्यक दिशा निर्देश।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

सरायकेला :   जिला मुख्यालय सरायकेला खरसवा स्थित परिसदन सभागार में आज झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य  मथुरा प्रसाद महतो एवं  अनंत ओझा- स.वि.स.राजमहल के अध्यक्षता मे उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई व संलग्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक उपरांत विधानसभा समिति सदस्य अनंत ओझा ने बताया कि समिति का स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में आज दूसरे दिन सरायकेला खरसावां जिला आना हुआ है। यहां बैठक में क्षेत्र के विधायक गण द्वारा विधानसभा में उठाए गए मुद्दे, जिसका जवाब तो प्राप्त है, पर उस पर चर्चा नहीं हुआ है, से संबंधित मामलों का संलग्न विभागों के पदाधिकारी की उपस्थिति में क्रमवार समीक्षा किया गया है। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान मामलों से संबंधित कार्यवाही प्रतिवेदन को तय समयानुसार उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि लंबित मामले में कई विभागों द्वारा संवेदनशीलता के साथ अच्छा प्रयास किया गया है,और समिति कृतकार्य से संतुष्ट है। बैठक के क्रम में पदाधिकारी को संबोधित करते हुए श्री ओझा ने कहा कि सामूहिक प्रयास से जिला के विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य करें ताकि राज्य के अन्य जिले के लिए प्रेरणादायक हो सकें। उन्होंने कहा कि जनहित में उपयोगी योजनाओं के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो तथा यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को योजना के उद्देश्यों का लाभ ससमय मिल सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि समीक्षा के क्रम में नगर निगम आदित्यपुर में सीवरेज ड्रेनेज के वर्तमान अध्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई है , कहा कि  विधायक श्रीमती सविता महतो के सिंचाई से जुड़े एक सवाल पर चर्चा नहीं हो पाया इसका कारण था कि जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी (प्रभारी) अनुपस्थित थे। उनसे उप विकास आयुक्त के माध्यम से अनुपस्थिति के कारण की मांग की गई है।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours