धनबाद जेल हत्याकांड मामले मे हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान , सरकार को किया कटघरे में खड़ा।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची : धनबाद जेल हत्याकांड मामले ने पूरे राज्य के प्रशासनिक महकमा को झकझोर कर रख दिया है। राज्य के गिरती विधि व्यवस्था से बुद्धिजीवी वर्ग , व्यापारी वर्ग ,एवं आम जनता के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा रही है। गिरती विधि व्यवस्था एवं धनबाद जेल में घटित घटना, सुरक्षा मानकों के साथ लापरवाही की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर जवाब तलब करते हुए जवाब मांगा है। कैसे किन परिस्थितियों में किसकी लापरवाही से जेल के अंदर आर्म्स गया और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। राज्य के आला अधिकारियों, जिला अधिकारियों सहित एसआईटी टीम से जांच किए जाने की बातें कही जा रही है। धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सिंह की खंड पीठ ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हत्या प्रकरण में कई लोग अभी तक सस्पेंड किए जा चुके हैं, और कई पर कार्रवाई की तलवारे लटकी हुई है । जानकारी के अनुसार जेल में चेकिंग के दौरान आर्म्स पैसे और मोबाइल मिले हुए हैं। हत्या करने वाले को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस हत्याकांड में बड़े लोगों की भूमिका भी उजागर हो सकती है। जेल आईजी ,सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मींज सहित आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

Advertisements

धनबाद जिला विगत कई महीनो से पूरे राज्य में रंगदारी अपराध हत्या को लेकर चर्चाओं में रह रहा है। धनबाद जेल में घटित घटना ने पूरे राज्य के प्रशासनिक महकमा को झकझोर कर रख दिया है।

 

 

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours