सरायकेला एल बी शास्त्री: आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित आवास बोर्ड के एचआईजी फ्लैट में हुए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश से खाली कराने पहुंचे अधिकारी और पुलिस बैरंग वापस लौटे. जबकि कोर्ट के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे. सीआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बबन सिंह के कब्जे में आवास बोर्ड का फ्लैट है, लेकिन उसके पास फ्लैट के कागजात नहीं हैं। जबकि, गोपाल कृष्ण वर्मा के पास फ्लैट का साक्ष्य हैं और कोर्ट का फैसला भी उसके पक्ष में है। जानकारी के अनुसार गोपाल कृष्ण वर्मा के फ्लैट में बबन सिंग का कब्जा है। फ्लैट में अवैध कब्जा नहीं हटता देख गोपाल कृष्ण वर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने आवास बोर्ड के घर पर अवैध कब्जा मानते हुए उसे मुक्त कराने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा को खाली करने अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। शिकायतकर्ता को कब्जा नहीं मिलने पर वरीय अधिकारी के अब दरवाजे खटखटा रहा है।
November 25, 2024 8: 07 am
Breaking
- दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में कल।
- सरकार बनाने की दावा पेश करने की संभावना, आज कर सकते हैं हेमंत सोरेन।
- आपसी विवाद में 2 युवकों ने की थी शंभू लोहार की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, गया जेल।
- जियाडा के जमीन पर खुलेआम चल रहे हैं ऑटो क्लस्टर एसटीपीआई के पीछे स्क्रैप टाल ,जियाडा, स्थानीय प्रशासन अनजान या जानकर अनजान।
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।