Saraikela (संजीव मेहता) : रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था (इप्टा) की ओर से संस्कार जीवन अर्श गुरुकुल सापड़ा गौरी गम्हरिया में छात्रों के बीच जयंती मनाई गई. यहां स्कूल के संचालक रत्नाकर शास्त्री, शेफाली शास्त्री एवं सर्वानंद शास्त्री के समर्पण भावना को देखते हुए इप्टा ने सभी बच्चों को कॉपी कलम बिस्किट केला आदि बांटा.
इस गुरुकुल में पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा से आए हुए अनाथ बच्चे के बीच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक डॉ परमानंद मोदी ने पाठ्य सामग्री बांटी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस गुरुकुल के कोई ना कोई बच्चे को एक उच्च पदाधिकारी आईएएस आईपीएस तक बनाने हेतु संगठन के कई शिक्षकों का बारी-बारी से निशुल्क सहयोग करेगा. ताकि वे डॉ भीमराव अंबेडकर की अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का अलख पहुंचाने का सपना पूरा सके. मीडिया प्रभारी और संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमलेश गिरी, संयोजक अनिल मौर्य ने भी तत्काल गौरी के मुखिया हरेंद्र सिंह से बात कर इस गुरुकुल को चावल गेहूं आदि सहयोग करने की बात कही. राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नथुनी सिंह ने गुरुकुल के संचालक को संबोधन करते हुए कहा कि हमारे संगठन की ओर से इस गुरुकुल के बच्चे को हर संभव सहयोग करेंगे. संगठन के झारखंड प्रदेश संयोजक संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं झारखंड प्रदेश सचिव रमेश शर्मा एवं बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार को नियुक्ति पत्र एवं आइडेंटी कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर इप्टा के वार्षिक कैलेंडर गुरुकुल के संचालक एवं संचालिका को भेंट किया गया. आज के कार्यक्रम में डॉक्टर परमानंद मोदी, डॉक्टर नथुनी सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, विजय कुमार सिंह,रुचि कुमारी, भूमि सिंह, राजेंद्र बांकुरा, अनामिका श्रीवास्तव, अनिल कुमार मौर्य, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार जोशी, राजेंद्र सिंह,अखिलेश कुमार झा, कमलेश गिरी, अनिल कुमार मौर्य, संजय कुमार पांडे, हरिश्चंद्र शर्मा, मुकेश साईं, सर्वानंद शेफाली शास्त्री आदि मौजूद रहे.