रोहतास : रोहतास जिले के कच्छवा थाना अंतर्गत तुर्क बिगहा में एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आर्म्स (कांटा कारतूस) के साथ गिरफ्तार किया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि क केच्छवा थाना अंतर्गत तुर्क बिगहा में 1 व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया था।
उक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष कच्छवा द्वारा दूरभाष पर वरीय पदाधिकारियों को दी गई। वरीय पदाधिकारीयों ने मामले को के गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कच्छवा को तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
वादिनी नुजहत खातून पति सबीर खान गांव तुर्क बिगहा के आवेदन के आधार पर कच्छवा थाना में कांड आर्म्स एक्ट अंकित किया गया । तत्काल अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की गई तथा अभियुक्त एनायतुल्लाह खान गांव तुर्क बिगहा थाना कच्छवा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना में प्रयुक्त अग्नेयास्त्र बरामद किया गया है।
उपरोक्त घटना का मुख्य कारण यह है कि घायल सबीर खान का प्रेम प्रसंग गाँव की ही एक महिला के साथ चल रहा था। अभियुक्त भी मन हीं मन उसी महिला सुप्रीम करता है और चाहता है। दिनांक 27.02.2025 को जब सबीर खान उक्त महिला के साथ खेत में बैठ कर बात कर रहा था तो अभियुक्त एनायतुल्लाह खान ने सबीर खान पर गोली चला कर घायल कर दिया और वहाँ से भाग गया।
पुलिस ने देशी कट्टा (315 बोर का खोखा (8 एम०एम०) के साथ एनायतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर ,आगे की कार्रवाई कर रही है।