जमशेदपुर :जुस्को के ठेका सफाई कर्मियों ने ठेकेदार द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना के खिलाफ DLC कार्यालय घेराव कर प्रदर्शन किया बता दे कि टाटा स्टील अधिकृत इकाई जुस्को द्वारा शहर का मेन्टेन्स का कार्य करती है जिसके लिए ठेकेदार को भी नियुक्त किया गया है इन्ही के अधीन सफाई कर्मी भी कार्य करते है लेकिन ठेकेदार अपनी दबंगता और मनमाना तरीके से इनका शोषण करते आ रहे है जिसे खिलाफ सफाई कर्मियों ने JMM के प्रमोद लाल के नेतृत्व में DLC कार्यालय में प्रदर्शन किया और अपनी बातों को
उपश्रमायुक्त के समक्ष रखी जिसमे समय पर पेमेंट नही देने ,ड्रेस का पैमेंट नही करना एवम बोनस सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रखने की शिकायत की गई जिस पर उपश्रमायुक्त ने अविलम्ब ठेकेदार को सभी सुविधाओं सहित बोनस देने का निर्देश दिया जिसे लेकर श्रमिको में खुशी है वही चेतावनी दी कि भविष्य में ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का शोषण किया गया तो आंदोलन करने के लिए वे बाध्य हो जाएंगे
November 27, 2024 8: 03 pm
Breaking
- नूतनडीह में स्लैग लदा हाईवा गुमटी और घर पर पलटा, बड़ी घटना होने से बचा।
- संविधान में आर्थिक संस्कृतिक धार्मिक एवं राजनीतिक समानता का अधिकार दिया गया है भेद विभेद को कहीं भी जगह नहीं : संध्या
- न्याय शास्त्र: कानूनी शिक्षा के नए युग की शुरुआत”।
- राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण जनहित के योजनाओं को ना रोके सरयू राय : बन्ना
- आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 6 लाख का ब्राउन शुगर और करीब 90 हजार नगद पकड़ाया, 2 युवकों को खरीद बिक्री करते पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- तालाब में डूबने से दो महिला समेत एक व्यक्ति की मौत।
- नगर निगम के ठोस अपशिष्टों के निस्तारण के लिए प्रदूषण बोर्ड ने निगम कार्यालय को लिखा पत्र।
- एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में संविधान दिवस पर पेंटिंग,चलचित्र और संगोष्ठी का आयोजन।