दिल्ली (प्रतीक सिंह) : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने डीबी स्टॉक कंसल्टेंसी फर्म से जुड़े एक बड़े वित्तीय फरेब की छानबीन के तहत दो और लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें गुवाहाटी स्थित एक्सिस बैंक की रेहबारी शाखा के पूर्व शाखा प्रमुख पुष्पजीत पुरकायस्थ तथा फर्म के प्रमुख प्रतिनिधि संदीप गुप्ता शामिल हैं।
जांचकर्ताओं का कहना है कि पुष्पजीत ने जनता को गुमराह कर अत्यधिक लाभ का प्रलोभन देकर निवेश के लिए राजी किया और इस प्रक्रिया में उसने दीपांकर बर्मन के साथ मिलकर योजना बनाई थी। वह आम नागरिकों को फंसाने में सहायता करता था और इसके एवज में मोटा फायदा उठाता था। दूसरी ओर, संदीप गुप्ता पर डीबी स्टॉक की गैरकानूनी वित्तीय गतिविधियों को अंजाम देने का संदेह है। अब तक मुख्य सरगना दीपांकर बर्मन समेत उसकी मंगेतर, माता-पिता और एक लेखा विशेषज्ञ के विरुद्ध आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है। बर्मन पर करीब 10,000 लोगों से 400 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप है। संभावना है कि इस गड़बड़ी में कई और लोग संलिप्त हो सकते हैं, जिन्हें शीघ्र ही कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।