जमशेदपुर : रविवार की रात जिले में एक बड़ा अभियान चलाया गया, जिसमें कई मामलों में लंबे समय से फरार 41 आरोपियों को पकड़ा गया। इस विशेष कार्रवाई के तहत 839 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई और उनसे पूछताछ की गई। इसके साथ ही जिले भर के 163 लॉज और गेस्ट हाउस की भी छानबीन की गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 चालकों पर कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई की गई।
इस अभियान के संचालन की निगरानी स्वयं सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने की। उन्होंने बताया कि यह मुहिम सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इस प्रकार की सघन गतिविधियां समय-समय पर जारी रहेंगी। उनका कहना है कि ऐसे कदमों से आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि यदि लोग प्रशासन के साथ मिलकर काम करें, तो समाज से गैरकानूनी गतिविधियों को हटाया जा सकता है। पुलिस का उद्देश्य एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाना है, जिसमें हर व्यक्ति खुद को महफूज़ महसूस करे।