Saraikela (संजीव मेहता) : क्षेत्र में वर्चस्व और दबदबा कायम करने को लेकर रविवार की रात करीब साढ़े बजे सूरज गोप नामक अपराधी किस्म के युवक ने आशियाना चौक पर हवाई फायरिंग की है. आदित्यपुर आशियाना चौक के पास अपराधी सूरज गोप ने दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग की. घटना के वक्त आसपास के लोग क्रिकेट मैच देख रहे थे तभी उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी फायरिंग करने के बाद सूरज गोप वहां से फरार हो गया. सूरज गोप एक माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला है. पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंच कर उसके चाचा शंकर गोप को हिरासत में ले लिया है. शंकर गोप आशियाना में गार्ड की नौकरी करते हैं.
शंकर गोप अपराधी कृष्णा गोप गिरोह का सदस्य रह चुका है. उसके खिलाफ भी कई मामला है. बताया जाता है कि आशियाना सालडीह में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. फिलहाल यहां सुभाष प्रमाणिक के लोगों का धाक है. बता दें कि सुभाष प्रमाणिक जो फिलहाल जेल में है, उससे सूरज गोप की पुरानी रंजिश है. इससे पूर्व भी आरोपी युवक सूरज गोप आशियाना पेंटर दुकान में फायरिंग घटना को अंजाम दिया था. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूरज गोप ने आपसी रंजिश में दहशत फैलाने के लिए शराब पीने के बाद दोस्तों के
साथ मिलकर आशियाना चौक पर हवाई फायरिंग की है. एक-दो राउंड फायरिंग की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. फिलहाल शंकर गोप और उसके साथियों के संभावित अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. सूरज के चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ और छानबीन की जा रही है.