छात्र छात्राओं के सम्मान में विदाई समारोह का एल बी एसएम कॉलेज में हुआ आयोजन

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के एम. पी. ई. एच. में राजनीति विज्ञान और भूगोल विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष के स्नातक के छात्र—छात्राओं के सम्मान में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. झा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय कभी विद्यार्थियों को विदाई नही देता है बल्कि उनको सफलता के लिए सबल बनाना होता है। उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जीवन में जहां कही भी जाए वहा अपने कार्यों से प्रेरित करें और उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने भीतर बेहतर करने का उत्साह का संचार करें तथा जीवन में आर्थिक और बौद्धिक रूप से सक्षम बने ताकि परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सके।

Advertisements

राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने शायराना अंदाज में कहा कि दस्तूर है जमाने का यह पुराना,लगा रहता है यहां आना और जाना, रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना ! उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के शिक्षक के रूप में, मुझे सभी स्नातक के छात्रों पर बहुत गर्व है। ये छात्र हमेशा कॉलेज को बेहतर बनाने की सोचते हैं । अंत में उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कांटे ना होते तो जीवन का आभास ना होता , मंजिल; मंजिल रह जाती, मानव का इतिहास ना होता उक्त कथन शायरना अंदाज में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. रितु ने ने कही। उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं की विदाई किसी भी शिक्षक या शिक्षिका के लिए बेहद मार्मिक होती है। उन्होंने विद्यार्थीयों से जीवन में शॉर्टकट ना अपनाने बल्कि कड़ी परिश्रम के लिए प्रेरित किया, तथा साथ ही उन्होंने कहा कि आप महाविद्यालय से निकलने के बाद एक सफल इंसान बने, साथ-साथ एक अच्छे और आदर्श इंसान भी बनें और अपने माता-पिता, प्रियजनों और शिक्षकों को गौरवान्वित करें।

समारोह में छात्र—छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। समारोह का मंच संचालन स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के प्रकाश सोरेन व प्रीति प्रिया मांझी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संजीव मुर्मू ने किया। मौके पर डा. डी.के. मित्रा, प्रो. पुरूषोत्तम प्रसाद, प्रो. विनोद कुमार, डा. दीपांजय श्रीवास्तव, प्रो. अरविन्द पंडित, जया कक्षप, डा. सुंचिता भूई सेन, प्रो. संतोष राम, डा. सुधीर कुमार, प्रो. मोहन साहू, डा. प्रशांत, प्रो. संजीव, प्रो. रामनाथ सोरेन, प्रो. सलोनी रंजने, प्रो. प्रमीला किस्कू, डा. रानी, प्रो . शिप्रा बोईपाई, प्रो. बाबूराम सोरेन,प्रो. शिवनाथ शर्मा, प्रो. लुसी रानी मिश्रा, प्रो. जस्मी सोरेन, प्रो.अनिमेष बख्शी, प्रो. चंदन कुमारी, श्री सौरव वर्मा, श्री विनय कुमार, श्री अजीत कुमार,श्रीमती आझो, श्रीमती बाहा, सक्रिय छात्र तथा पूर्ववर्ती छात्र सागेन बेसरा, निर्मल किस्कू, सुरेश हांसदा, करनजीत हांसदा,आनंद बेसरा,भीमा मुर्मू, सालू मुर्मू , मानस सरदार, सागर, सालू मुर्मू , चांदनी कर्मकार,नीलम, लखन, अभिजीत, हेमा कारेक, विश्वासी तथा बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राए उपस्थित थे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours