जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में संचालित एलआईसी कार्यालय लॉकर से 55 लाख चोरी होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है, इस घटना से कार्यालय के अधिकारी सहित पुलिस भी सकते में है। LIC के अधिकारी ने बताया कि आज उन्हें जानकारी मिली कि सीसीटीवी का DVR गायब है जिसकी जांच करने के दौरान यह बात सामने आई कि लॉकर में रखें नदारत रुपए भी गायब है जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
वहीं डीएसपी मनोज ठाकुर दलबल के साथ कार्यालय पहुंचे, जहां जांच के दौरान पाया गया कि तीन दिनों से ईयर एंडिंग को लेकर बैंक बंद था आज सवेरे जब कार्यालय खुला तो लॉकर से लगभग 55 लख रुपए चोरी हो गए और DVR भी नदारत है। जिस तरह से घटना घटित हुई है कार्यालय के कर्मचारियों के मिली भगत से ही इसे अंजाम दिया गया है, कहा यह भी जा रहा है कि जिस लॉकर से पैसे गायब हुए हैं उस लाकर की तीन चाबी अलग-अलग कर्मियों के पास रहता है ऐसे में बिना लाकर टूटे पैसे गायब होना कर्मचारी ही शक के घेरे में आ गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।