जमशेदपुर : कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस कार्यक्रम में इस वर्ष विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डॉ वैष्णव चरण मुखी सरायकेला जो हिंदी के प्रोफेसर है तथा बाल साहित्य पर कविता, कहानी, लेख लिखते है, इलेक्ट्रॉ होम्योपैथिक के डॉ मदन मोहन मुखी,बॉडी बिल्डर आदित्य मुखी, लघु फ़िल्म के निर्देशक, निर्माता, राइटर, हेमंत मुखी, एवं भारत नाट्यम में मास्टर डिग्री हासिल कर जमशेदपुर में छः स्थानों में बच्चों को क्लासिकल नृत्य की शिक्षा दे रही है को मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि शिवशंकर सिंह जी ने भी कैबुल मुखी समाज के द्वारा पिछले कई वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहनीय किये और उन्होंने भी शिक्षा पर ध्यान देने की बात बोले। सम्मानित अतिथि पारसनाथ मिश्रा जी ने भी शिक्षा पर ही विशेष ध्यान देने की बात बोले। समाज की और से रितिका मुखी जी ने भी बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने एवं मेहनत करने के बोले।
इस कार्यक्रम में पांडी मुखी पार्षद, सुरेश मुखी, संदीप मुखी मनोज मुखी, देव करुआ आदि सभी मुखिया उपस्थित थे l इस कार्यक्रम का संचालन संजना मुखी एवं मौसमी महतो ने किया धन्यवाद ज्ञापन रुपेश मुखी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डेविड मुखी, देवेश मुखी,अनिकेत मुखी, सुमित मुखी नीलकंठ मुखी, रिकू मुखी, बबलू मुखी सीमा मुखी पुष्पा मसीह, सुभाष मुखी ने अपना पूर्ण योगदान दिए।