Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Saraikela (संजीव मेहता) : आदित्यपुर बस्ती इमली चौक स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में आज षष्ठी दिवस पर कलश व मां की मूर्ति स्थापित हुई.इस अवसर पर कमेटी के सदस्य गण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी की पूजा सन 1945 ईस्वी से मंदिर प्रांगण में होते आ रही है. यहां बहुत हीं पारंपरिक विधि विधान से की जाती है.
Advertisement
इस साल विशेष आकर्षण का केंद्र मां की सप्तमी पूजा के दिन झांकी एवं जागरण का कार्यक्रम होगा, जो संध्या सात बजे से आयोजित होगा..पूजा को सहयोग देने में कमेटी के अध्यक्ष अजय नंदी , उपाध्यक्ष संजय सत्पथी, सचिव उत्तम पॉल , कोषाध्यक्ष बिस्वजीत पॉल, सहकोषाध्य समीर नंदी, कैशियर राधाकांत नंदी, गौतम पॉल, महावीर पॉल,संजय नंदी ऋषिकेश नंदी, विजय वेज
सभी का बढ़चढ कर सहयोग दे रहे है.
Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement