Saraikela ( संजीव मेहता) : डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति के द्वारा घोड़ा रथ के साथ फुटबॉल मैदान से रैली निकालकर न्याय सभा की गई, जिसमें बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की शपथ ली गई. यह कार्यक्रम आरआईटी थाना जागृति मैदान में आयोजित हुई. रैली में हजारों महिला पुरुष रिमझिम बारिश के साथ शामिल थे.
यह रैली शेरे पंजाब चौक, आकाशवाणी चौक, मार्ग संख्या-32 चौक और मार्ग संख्या-04 चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची और उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. रथ पर भीम राव अंबेडकर की तस्वीर के साथ बाबा साहेब की शक्ल में सुग्रीव मुखी भी सवार थे, जो कि अपने हाथों में संविधान की किताब धारण किए हुए थे. मौके पर महिला नेत्री शारदा देवी ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए बाबा साहेब, उनके विचारों और योगदान का स्मरण किया जा रहा है. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, उपेन्द्र रजक, सुजीत कुमार, अंजनी भूषण प्रसाद, डॉ0 एस के रत्नाकर, हरिनन्दन रजक, राजेन्द्र राम, योगेन्द्र राम, यदुनन्दन राम, भरत राम, कमलेश राम, बसंत कुमार, खिरोद सरदार, रामाशीष राम, ललित बंदरिया, सेवती मुखी, राजू रजक, बंटी रजक, सुशील मंडल, सुनील राम, राजीव प्रधान, रविशंकर शर्मा, धीरेन्द्र रजक, दुर्गाराम बैठा आदि शामिल थे.