जमशेदपुर : पिछले दिनों पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य और सौंदरीयकरण को लेकर विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील जुस्को और जेएनएसी के साथ एक बैठक की थी जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्य के साथ एग्रीको शिव सिंह बगान के समीप विजयनगर मंदिर के पास के 3 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पार्क बनाने का निर्णय लेने के बाद जमीन के रैयतदार ने टाटा स्टील को उस जमीन पर स्टे लगने की जानकारी देते हुए किसी भी तरह का कार्य नहीं करने की बात कही है यह जानकारी अधिवक्ता एस एस दुबे की मौजूदगी में परिवार वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जिसमें बताया गया कि स्थानीय अखबार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि उनके 3.9 एकड़ जमीन में टाटा स्टील के द्वारा पार्क बनाने का निर्णय लिया है जबकि वह जमीन ए संजीवी के परिवार के नाम से है।
अधिवक्ता दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2005 में जमशेदपुर के रिनुअल होने के दौरान टाटा स्टील के लीज में वह जमीन चली गई थी जिस पर ए संजिवी के पहल पर सरकार ने उस जमीन को लीज से बाहर कर दिया लेकिन कंपनी ने जमीन पर अपना दावेदार करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन हाई कोर्ट ने उसे नकारते हुए जमीन मालिक के नाम रेंट रसीद काटने का निर्णय सुनाया उसके बाद कंपनी के द्वारा ही 2012 में एक बार फिर कोर्ट में आवेदन देकर उस जमीन पर स्टे लगवा दिया जो अभी भी कायम है लेकिन पिछले दिनों कंपनी के साथ विधायक की हुई बैठक में पार्क बनाने के निर्णय लेने के कारण परिवार वालों ने जमीन कब्जा हो जाने का शंका जताते हुए कोर्ट का स्टे लगे होने की जानकारी पिछले दिनों टाटा स्टील लैंड ऑफिस के पदाधिकारी को लिखित में दी ताकि किसी प्रकार का उस जमीन पर दोनों पक्षों में से कोई भी किसी भी तरह कार्य न कर सके साथ ही विधायक को भी सही और विस्तृत जानकारी मिल सके।