रोहतास : खबर रोहतास के सासाराम की है जहाँ नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज पेट्रौल पम्प के समीप देर रात्रि दो युवकों के विवाद में चाकूबाजी से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे अनानं फानन में स्थानीय सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहां युवक की गम्भीर स्थिति को देखत्ते हुए डॉक्टरों ने जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह अस्पताल में रेफर कर दिया इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वारणसी रेफर कर दिया ।
घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसआई रामप्रवेश राय का पुत्र कृष्णा राय हिमांशु नामक युवक को कहा सुनी में चाकू मार दिया जहाँ आरोपी कृष्णा राय के पिता मौके पर मौजूद थे । घटना को ले बताया गया कि एसआई रामप्रवेश राय का पुत्र कृष्णा राय हिमांशु कुमार के दोस्त का मोबाईल छीन लियाथा जहां उसके पिता से मोबाइल वापस लेने की बाते कही गयी तो एसआई का पुत्र कृष्णा राय ने चाकू से वार कर दिया । घायल युवक की पहचान आलमपुर निवासी नवल किशोर पाण्डेय के पुत्र 28 वर्षीय हिमांशु कुमार के रूप में की गई । फिलहाल घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।