नवादा : झारखंड में साइबर अपराधियों की बढ़ती अपराध से तो जगजाहिर हैं, लेकिन अब बिहार में भी साइबर अपराध अपने चरम पर है। हाल ही में बिहार के नवादा जिले में एक बड़ा साइबर अपराध का मामला सामने आया है। यहाँ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 34 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, और 168 पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद किया है। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचे में 20-25 साइबर अपराधी धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इसी सूचना पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर कार्रवाई की गई।
एसआइटी की सूचना पर बगीचे की घेराव कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए।